महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी (उ0प्र0) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं नियमों के अधीन इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत निम्न विषयों के अध्ययन की व्यवस्था हैं -
* हिन्दी
* संस्कृत
* प्राचीन
* इतिहास
* समाज शास्त्र
* राजनीति विज्ञान
* अर्थशास्त्र
* भूगोल
* गृह विज्ञान
* मनोविज्ञान
स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय में निम्न विषयों के अध्ययन की व्यवस्था है -
* भौतिक विज्ञान
* रसायन विज्ञान
*
गणित
*
प्राणी विज्ञान
* वनस्पति विज्ञान।
कला संकाय में स्नातकोत्तर स्तर पर
(1) राजनीति विज्ञान (2) प्राचीन इतिहास विषयों के अध्ययन की व्यवस्था है।
प्रवेशार्थी को विषय का चयन प्रवेश के पूर्व ही भली भाँति सोच समझकर करना चाहिए। प्रवेशोपरान्त विषय परिवर्तन किसी भी दशा में सम्भव नहीं है।
|